शनिवार, 18 जुलाई 2009

नेगेटिव पब्लिसिटी के बाद रियलिटी शो ..


हरियाणा के उप मुख्यमंत्री चंद्रप्रकाश उर्फ चांद मोहम्मद के साथ निकाह करने, कथित तौर पर अलग कर दिए जाने और कुछ समय पहले दोबारा एक हो जाने की नेगेटिव पब्लिसिटी पाने वाली फिजा वाकई बड़ी कलाकार हैं? सब टीवी के एक रियलिटी शो इस जंगल से मुझे बचाओ में फिजा भी शामिल हैं।

रियलिटी शो को देखने के बाद आठ-दस महीने के दौरान चांद-फिजा के बीच संबंधों को लेकर टीवी चैनल और समाचार पत्रों में जिस तरह उन्हें जगह मिली, वह एक नाटक ज्यादा लगता है। रियलिटी शो में कहीं भी फिजा के चेहरे पर महीनों के उस तनाव की झलक दिखाई नहीं देती। ऐसे में टीवी चैनलों और समाचार पत्रों को सबक लेना चाहिए कि कहीं कोई उन्हें हथियार तो नहीं बना रहा। टीवी चैनलों और समाचार पत्रों के एक परेशानी यह है कि उनके बीच ऐसी प्रतियोगिता ्शुरू हो चुकी है जिसके चलते उन्हें मार्केट में बने रहने के लिए ्न चाहते हुए भी जानते-बूझते ऐसे समाचारों को जगह देना पड़ती है। मगर ऐसे लोगों को पब्लिसिटी मिलने से दूसरे लोगों के हौंसले भी बढ़ते हैं।

- रवींद्र कैलासिया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

फ़ॉलोअर