शनिवार, 13 जून 2009

मानसून की पहली बारिश का शानदार स्वागत

भोपाल शहर में शनिवार की शाम ऐसी झमाझम बारिश हुई कि सड़कें लबालब भर गईं। वाहनों की रेलमपेल में बारिश का पानी ऐसी छलांग लगा रहा था कि मानो वह भी अटखेली कर रहा हो। उसे भी गर्मी से राहत मिली है। वह भी नौ तपे की गर्मी से परेशान हो चुका था। बारिश के पानी की अटखेलियों के बीच शहर में भीगे हुए शरीर में महिलाएं, युवतियां और बच्चियां अलग ही आनंद लेती नजर आईं। युवकों की टोलियां भी बारिश में नहाने के लिए निकल चुकी थी। 2009 की पहली बारिश ने पूरे शहर की सड़कों को जहां अलमस्त कर दिया था वहीं नागरिक भी इस मौसम में डूब गए थे। करीब एक घंटे तक शाम को ऐसा मौसम हो गया था जैसे कहीं स्वर्ग में आ गए हों। इसके बाद भी काफी देर तक बारिश की बौछारों ने लोगों के चेहरों को मुरझाने नहीं दिया। मगर बिजली विभाग और नगर निगम की बारिश पूर्व की तैयारियों की बखिया उधड़ गई। नालों में जरा-सी बारिश में उभान आ गया तो बिजली के तार बारिश और तेज हवा से तार-तार हो गए। बिजली कई इलाकों मेंं तीन से चार घंटे तक गुल हो गई। मगर इसके बाद भी लोगों ने मौसम का खूब आनंद लिया। मानसून का शानदार स्वागत किया। - रवींद्र कैलासिया

5 टिप्‍पणियां:

  1. आप मानसून के मज़े लीजिये...

    ... जयपुर में तो बारिश आज हलकी रंगत दिखा कर वापस चली गयी :(

    जवाब देंहटाएं
  2. शरीर का पानी तक सुखा देने वाली गर्मी में रहत देने वाली झमाझम बारिश का तो स्वागत होना ही चाहिए. वैसे भी जलस्तर की गिरावट...और पेयजल की समस्या से जूझ रहे भोपाल और आसपास के इलाको में भरी और लगातार बारिश की बेहद जरुरत है. भोपाल की हरियाली में तो बारिश का मजा भी दोगुना हो जाता है...

    जवाब देंहटाएं
  3. शरीर का पानी तक सुखा देने वाली गर्मी में रहत देने वाली झमाझम बारिश का तो स्वागत होना ही चाहिए. वैसे भी जलस्तर की गिरावट...और पेयजल की समस्या से जूझ रहे भोपाल और आसपास के इलाको में भरी और लगातार बारिश की बेहद जरुरत है. भोपाल की हरियाली में तो बारिश का मजा भी दोगुना हो जाता है...

    जवाब देंहटाएं
  4. हार्दिक बधाई
    इलाहाबाद भी पलक बिछा कर इंतज़ार कर रहा है
    वीनस केसरी

    जवाब देंहटाएं
  5. रविन्द्र जी..एक सलाह देंना चाहूँगा.. आप कृपया अपनी कमेन्ट पोस्ट करने की सेटिंग में बदलाव करे.. काफी उलझी हुई है और बार बार करने पर टिपण्णी पोस्ट हो पाती है.

    जवाब देंहटाएं

फ़ॉलोअर