शुक्रवार, 19 जून 2009

आईएएस अफसर द्वारा युवक का दैहिक शोषण

मध्यप्रदेश के एक आईएएस अधिकारी ज्ञानेश्वर पाटिल पर एक पंचायत सचिव ने दैहिक शोषण का आरोप लगा है। जिला पंचायत भोपाल के दफ्तर में मुख्य कार्यपालन अधिकारी और आईएएस अधिकारी श्री पाटिल और पंचायत सचिव की आपत्तिजन तस्वीरों को एक टीवी चैनल के कैमरा मेन ने भी कैद किया है। इन तस्वीरों और पंचायत सचिव के आरोप में कितनी सत्यता है इसका खुलासा तो पुलिस की जांच में हो जाएगा। मगर रात को सरकारी दफ्तर में आईएएस अधिकारी क्या कर रहे थे? क्या उन्होंने पंचायत सचिव को बुलाया था? जैसा कि पंचायत सचिव का आरोप है कि वह अपने दोस्त के काम से आते थे और उन्हें इसके लिए कई बार श्री ज्ञानेश्वर पाटिल ने बुलाया। कई बार उन्होंने उनका दैहिक शोषण किया। इन आरोपों में चाहे जितनी सत्यता हो मगर एक आईएएस अधिकारी के दफ्तर में कार्यालयीन समय के बाद रात को उपस्थिति और उसी दौरान एक पंचायत सचिव जैसे सरकारी कर्मचारी की मौजूदगी से कई सवाल खड़े हो रहे हैं। यह खबर भले ही टीवी चैनल वालों के लिए बिकाऊ हो लेकिन इससे प्रशासन की छवि धूमिल होती है। इसको लेकर सरकार को अपने अफसरों की क्लास लेने की जरूरत होगी।

- रवींद्र कैलासिया

1 टिप्पणी:

  1. यह सब एक षड़्यंत्र भी हो सकता है क्या देर रात तक आइ ए एस अधिकारी काम नहीं कर सकता ये किस कानून की किताब में लिखा है। काम होने पर सभी देर तक काम करते हैं।

    जवाब देंहटाएं

फ़ॉलोअर