बुधवार, 19 अगस्त 2009
भाजपा नेता पाकिस्तान जाकर राजनीति करें
भाजपा नेताओं को जिन्ना बेहद पसंद आ रहा है। जिन्ना को भाजपा नेता महिमा मंडित कर रहे हैं। राष्ट्रीयता का गुणगान करने वाली पार्टी के नेताओं के इस व्यवहार पर अब लगता है कि उन्हें पाकिस्तान भेज देना चाहिए। अगर उन्हें इतना ही जिन्ना प्रेम है तो वे वहीं की राजनीति करें और भारत की जनता से मुक्ति पाएं। उन्हें शायद यह पता नहीं कि जिन्ना को लेकर उनकी कोई भी पाजिटिव टिप्पणी या उससे संबंधित कोई भी गतिविधि से देश को कितने स्थानों पर नुकसान उठाना पड़ेगा।
नेताओं का जीवन सार्वजनिक होता है और उन्हें बेहद सोच-समझकर बोलना या लिखना चाहिए। यह शायद भाजपा के नेता धीरे-धीरे भूलते जा रहे हैं। कुछ साल पहले ही महात्मा गांधी के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को अच्छा मानने लगी भाजपा का अचानक जागा जिन्ना प्रेम देश को अंतर राष्ट्रीय मंच पर नीचा दिखाने वाला साबित हो सकता है। पहले पार्टी के लौह पुरुष माने जाने वाले लालकृष्ण आडवाणी ने पाकिस्तान में जिन्ना प्रेम दिखाया था और अब वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह ने किताब में देश के विभाजन में जिन्ना के स्थान पर देश में पूजे जाने वाले महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की भूमिका को प्रमुख बताकर देश के लिए मुसीबतें खड़ी कर दी हैं। हालांकि भाजपा ने जसवंत सिंह को पार्टी से निकाल दिया है मगर क्या इससे देश को होने वाले संभावित नुकसान की भरपाई हो सकेगी।
- रवींद्र कैलासिया
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
क्या आपने यह किताब पढ़ी है ? यदि नहीं पढ़ी तो आप कैसे कह सकते है कि पुस्तक में जसवंत ने जिन्ना की तारीफ की है ?
जवाब देंहटाएं