
केंद्रीय मंत्रिमंडल में राज्यमंत्री डी नेपोलियन की जीवन यात्रा संघर्ष भरी है। दो दशक पहले तक बोरिंग मशीन ऑपरेटर का काम करने वाले श्री नेपोलियन की मेहनत लोगों के लिए एक उदाहरण है जो पुराने दिनों को भूल जाते हैं। श्री नेपोलियन ने अपने जीवन के उन दिनों को याद करते हुए मध्यप्रदेश के प्रवास के दौरान जब इसका खुलासा किया तो लोग आश्चर्यचकित रह गए मगर केंद्रीय मंत्री का ह्रदय उस समय को याद कर प्रफुल्लित हो रहा था।श्री नेपोलियन मध्यप्रदेश प्रवास के दौरान रतलाम पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि उनके बड़े भाई कृपाकरण के साथ वे 25 साल पहले काम की तलाश में दक्षित भारत से रतलाम पहुंचे थे। यहां नलकूप खनन का काम मिला और उन्होंने बोरिंग मशीन ऑपरेटर का काम किया। साल दो साल नहीं बल्कि पांच साल बोरिंग मशीन ऑपरेटर रहे। इसके बाद दक्षिण भारत की फिल्मों में काम किया। अभी वे डीएमके से सांसद हैं और केंद्र में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के राज्यमंत्री हैं।
- रवींद्र कैलासिया
waah ....prerak aur urjasvit karta aalekh
जवाब देंहटाएंbahut khoob !
प्रेरक और उत्साहवर्धक जानकारी देने के लिए धन्यवाद.
जवाब देंहटाएंkismt ke dhani
जवाब देंहटाएं