सोमवार, 15 जून 2009

बनारस के दरोगाजी का शौक



उत्तर प्रदेश के धार्मिक स्थल बनारस पर जहां आतंकवादियों की नजरें जमीं

रहती हैं मगर इससे सबसे बेखबर हैं यहां के एक दरोगा। इनका शौक अजब

है, खुद को रस्सियों से बंधवाकर वे गंगा में उतरना और रिकार्ड बनाने के

लिए दर्शकों की भीड़ को साक्षी बनाना।
बनारस के ये दरोगाजी हैं सुरेश कुमार सोनी। एक टीवी चैनल पर ये मजे से

अद्र्धनग्न हालत में एक खंभे से टिक कर खड़ेे थे और उनके इलाके के लोग

उन्हें रस्सियों से बांध रहे थे। सिर से लेकर कंधे तक उन्होंने खुद को रस्सियों

से बंधवाया लेकिन सिर पर रिकार्ड दर्ज कराने के जुनून के चलते उन्होंने खुद

को सफेद कपड़े के एक बोरानुमा चीज में डलवा लिया। उसके ऊपर भी उन्हो

ंने रस्सियां बंधवाईं और फिर नाव की सवारी कर वे नदी के बीचों बीच पहुंच

गए। उन्होंने लोगों से कहा कि उन्हें नदी में फेंक दें। हाथ-पैर बंधी हालत में

वे तैरते हुए नदी के दूसरे छोर पर पहुंच गए। इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से

यहां तक कहा कि वे ऐसे दो-तीन किलोमीटर तक तैर सकते हैं।
देखिये इन महाशय को जनता की सुरक्षा के स्थान पर अनोखे रिकार्ड को

हासिल करने की कैसी चिंता है। इनकी इस करतूत को आप क्या मानते हैं कृ

पया अपनी राय जरूर बताएं। अगर पर उत्तर प्रदेश के हों तो वहां की पुलिस से

यह सवाल जरुर करें कि ऐसे अधिकारियों को फील्ड में रखकर क्या वाकई

जनता की भलाई हो सकती है।

- रवींद्र कैलासिया

3 टिप्‍पणियां:

  1. अगर अपनी ड्यूटी के टाईम कर ये काम कर रहे हैं तो गलत है। अगर उसके बाद के खाली समय में कर रहे हैं तो कुछ भी गलत नहीं है।

    जवाब देंहटाएं
  2. अजब दरोगा जी हैं..जनता की भलाई की कब चिन्ता किसी ने की है.

    जवाब देंहटाएं
  3. चलो इसी बहाने लोगो को रस्सियो मे बाधने की मानसिकता रखने वाली जमात के दरोगा जी खुद रस्सियो मे जकडे होते है.

    जवाब देंहटाएं

फ़ॉलोअर